राजनांदगांव

घुमका पुलिस ने साजा से पकड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई। महिला समूह के पैसा को बेईमानीपूर्वक इस्तेमाल करने वाली फरार आरोपियों को सायबर सेल एवं घुमका पुलिस ने बेमेतरा साजा से गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के कार्यकाल अवधि मार्च 2019 से माह दिसंबर 2019 में महिला समूह की सदस्यों द्वारा जमा की गई नगद राशि एक लाख 89 हजार एवं 28 हजार 500 रुपए कुल 2 लाख 17 हजार 500 रुपए को संबंधित बैंक खाता में जमा न कर बेईमानीपूर्वक स्वयं इस्तेमाल किया था। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ईरईखुर्द में संचालित महिला समूह वैष्णवी ग्राम संघठन जिसकी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती साकेत वर्मा ने अपने अध्यक्ष पद के कार्यकाल अवधि मार्च 2019 से माह दिसंबर 2019 में महिला समूह की सदस्यों द्वारा जमा की गई नगद राशि एक लाख 89 हजार एवं 28 हजार 500 रुपए कुल 2 लाख 17 हजार 500 रुपए को संबंधित बैंक खाता में जमा न कर बेईमानीपूर्वक स्वयं इस्तेमाल कर लिया था। जिनकी जानकारी समूह के सदस्यों को आडिट होने के बाद हुई थी। जिसकी शिकायत वर्तमान महिला समूह की अध्यक्ष व सदस्यों ने थाना घुमका एवं वरिष्ठ कार्यालय में की थी।
जांच उपरांत थाना घुमका में आरोपिया साकेत वर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 59/23 धारा 406 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपिया अपने निवास स्थान से फरार थी। जिस पर थाना घुमका पुलिस व साईबर सेल राजनादगाव की संयुक्त टीम द्वारा आरोपिया को साजा क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना घुमका लाया गया। 10 जुलाई को थाना घुमका में विधिवत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपिया को न्यायालय राजनांदगाव पेश किया जा रहा है।