राजनांदगांव

महादेव एप सट्टा, जोगी कांग्रेस का महासचिव गिरफ्तार
10-Jul-2023 2:13 PM
महादेव एप सट्टा, जोगी कांग्रेस का महासचिव गिरफ्तार

अमित जोगी ने कहा कार्रवाई झूठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जुलाई। जोगी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल को महादेव एप (ऑनलाईन सट्टा) के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आधी रात  डोंगरगढ़ स्थित आवास में धावा बोलकर राजधानी की पुलिस टीम ने अग्रवाल को धरदबोचा।  इसके बाद अग्रवाल को लेकर टीम रायपुर लौट गई।  इधर अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सवाल खड़ा करते झूठ की बुनियाद पर उठाया गया कदम बताया। उन्होंने कहा कि न्यायालय में उनके विरूद्ध की गई कार्रवाई को लेकर अपील दायर की जा रही है। न्यायालय से  न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।

‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते प्रदेश अध्यक्ष श्री जोगी ने कहा कि बिना वजह पुलिस अग्रवाल के घर में अनाधिकृत तौर पर घुस गई। पूरी कार्रवाई गैरकानूनी है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते डीआईजी व रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि महादेव ऑनलाईन सट्टा में शामिल होने के मामले में अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि अभनपुर में ऑनलाईन सट्टा के मामले में कुछ लोगों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके बयान के आधार पर अग्रवाल के इसमें शामिल होने की जानकारी मिली। पुख्ता तथ्यों के आधार पर गिरफ्तार करने की कार्रवाई हुई। नवीन अग्रवाल जनता युवा कांग्रेस के बैनर तले जनहित के मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं। डोंगरगढ़ में पुलिस के धमकने की खबर किसी को नहीं लगी। रायपुर शहर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट