राजनांदगांव
ईपीएस-95 पेंशनर्स ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
09-Jul-2023 4:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई। ईपीएस-95 पेशनर्स एसोसिएशन की राजनांदगांव जिला ईकाई के सदस्य अपनी मांगों के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रायपुर प्रवास पर ज्ञापन सौंपा। पेंशनर्स की ओर से यह ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सौंपा। पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला ईकाई के सचिव मो. फारूख ने बताया कि पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के प्रयास व सहयोग से रायपुर में डॉ. रमन सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की एवं पेंशनर्स की मांगों से अवगत करवाया। प्रतिनिधि मंडल में एलएम सिद्दीकी, आरके वर्मा, एजाजुर्रहमान, सुनील बाजपेयी, नजीर भाई ने डॉ. रमनसिंह से मुलाकात की एवं पेंशनर्स की समस्याओं से विस्तृत रूप से अवगत करवाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे