राजनांदगांव

ग्राहक तलाशते दो पहिया वाहन चोर गिरफ्तार
09-Jul-2023 3:42 PM
ग्राहक तलाशते दो पहिया वाहन चोर गिरफ्तार

नांदगांव से चोरी कर डोंगरगढ़ में 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई।
शहर के लेबर कलोनी से चोरी किए गए दो पहिया वाहन को डोंगरगढ़ बस स्टैंड में विक्रय के लिए ग्राहक तलाश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से वाहन को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नया बस स्टैंड डोंगरगढ़ कुंआ के पास संदिग्ध अवस्था में औने-पौने दाम पर एक नग टीवीएस जुपिटर वाहन को विक्रय के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम रवाना कर घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया। 

आरोपी से उपरोक्त वाहन के संबंध में दास्तावेज मांग करने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं  किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर 24-25 दिन पूर्व बजरंग गली लेबर कालोनी बजरंग बली मंदिर के पास से राजनांदगांव से चोरी करना बताया। आरोपी के विरूध्द धारा 41(14) जाफौ  379 भादवि का अपराध पाए जाने से एक नग वाहन को विधिवत जब्त किया गया। साथ ही आरोपी को  गिरफ्तार कर इस्तगासा क्रमांक 04/2023 धारा 41(14) जाफौ एवं 379 भादवि तैयार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय डोंगरगढ़ पेश किया गया है। वहीं थाना कोतवाली को अग्रिम कारवाही हेतु सूचित किया गया।
 


अन्य पोस्ट