राजनांदगांव

4 आरोपियों से 78 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
08-Jul-2023 3:10 PM
4 आरोपियों से 78 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 78 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर नकेल कसने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं थाना स्टाफ  द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी संतुराम घावडे 32 साल,  कलेश्वर धुर्वे 30 साल, दिनेश धुर्वे  40 साल सभी निवासी चिलाडाबरी एवं नरेश साहू 50 साल निवासी माहुद के कब्जे से  कुल 78 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध  आबकारी एक्ट के अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। अंबागढ़ थाना चौकी  थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ-सट्टा लिखने वालों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इस कार्रवाई से शराब बिक्री करने वालों  में हडक़ंप मचा हुआ है। 
 


अन्य पोस्ट