राजनांदगांव

25 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
08-Jul-2023 3:07 PM
25 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
अवैध रूप से शराब संग्रहण कर बिक्री करने वाले के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना खडगांव प्रभारी उप निरीक्षक योगेश्वर वर्मा के नेतृत्व में 7 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम  घोटिया  में आरोपी दीपेश कुमार तारम 22 साल निवासी ग्राम घोटिया स्कूल पारा थाना खडग़ांव को उसके घर बाड़ी में सफेद व पीले रंग के पांच प्लास्टिक  जरीकेन में अवैध रूप से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब  को अवैध रूप से बिक्री हेतु संग्रहण कर रखना पाए जाने पर जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट