राजनांदगांव

चिखली के ज्वेलर्स में चोरी की नाकाम कोशिश
08-Jul-2023 1:01 PM
चिखली के ज्वेलर्स में चोरी की नाकाम कोशिश

 पहले भी हो चुकी चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 जुलाई। शहर के पटरीपार चिखली  इलाके में एक सोने-चांदी के दुकान में चोरी की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है। ज्वेलर्स संचालक ने बीती रात दुकान में चोरों के धावा बोलने को लेकर शिकायत की है।

मिली जानकारी के मुताबिक चिखली स्थित परमेश्वरी ज्वेलर्स में चोरी की नियत से बीती रात को सेंधमारी की कोशिश अज्ञात चोरों ने की। सुबह ज्वेलर्स मालिक जब रोज की तरह दुकान पहुंचे तो शटर में ताला टूटा नजर आया। संचालक को कुछ अनहोनी होने का आभास हुआ और जब वह दुकान के भीतर दाखिल हुआ तो उसे चोरी की नाकाम कोशिश   का अहसास हुआ। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। शहर से खैरागढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित ज्वेलर्स में पूर्व में भी चोरी की वारदात हो चुकी है। अज्ञात चोर गिरोह ने दोबारा चोरी करने का असफल प्रयास किया। चिखली पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट