राजनांदगांव

नांदगांव मेयर रायपुर ब्लॉक की प्रभारी बनी
07-Jul-2023 1:36 PM
नांदगांव मेयर रायपुर ब्लॉक की प्रभारी बनी

सीएम संग आज शाम लेंगी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जुलाई। नांदगांव की महापौर हेमा देशमुख को रायपुर ब्लॉक की ‘है तैयार हम’ मुहिम के तहत चंगोराभाठा बूथ की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीमती देशमुख को उनके बेहतर सांगठनिक अनुभव के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रायपुर के महत्वपूर्ण चंगोराभाठा बूथ का प्रभारी बनाया गया। 

बताया गया कि आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री उक्त बूथ में बैठक लेने के लिए पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के साथ श्रीमती देशमुख भी प्रभारी के तौर पर बैठक में शामिल होंगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से लगातार कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के लिए बूथ स्तर पर बैठकें की जा रही है। संगठन की ओर से बूथ पर चल रही बैठकें एक तरह से विधानसभा चुनाव की तैयारी का एक हिस्सा है। 

श्रीमती देशमुख को संगठन में कार्यकर्ताओं को लेकर चलने का खासा अनुभव है। राजनीतिक रूप से उन्हें मिली इस जिम्मेदारी के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। उन्हें प्रभारी बनाए जाने पर स्थानीय कांग्रेसियों के अलावा रायपुर के आला नेताओं की ओर से बधाई देने का सिलसिला भी चल रहा है।

 


अन्य पोस्ट