राजनांदगांव

अवैध रूप से शराब परिवहन व बिक्री के आरोपी पकड़ाए
07-Jul-2023 1:33 PM
अवैध रूप से शराब परिवहन व बिक्री के आरोपी पकड़ाए

राजनांदगांव, 7 जुलाई। राजनांदगांव जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन करने वाले आरोपियों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई अभियान तेज कर दी है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से शराब जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक  नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में डोंगरगांव थाना क्षेत्र में लगातार अवैध शराब  पर कार्रवाई की जा रही है। डोंगरगांव पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी अजय सिंह राजपूत 25 साल निवासी कुम्हारपारा डोंगरगांव के कब्जे से 22 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 340 रुपए जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के विरूद्ध पृथक थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 173/23, धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट  कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला जमानतीय होने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर छोड़ा गया।

चिखली पुलिस ने जब्त किया 18 पौवा

इसी तरह चौकी प्रभारी चिखली बसंत कुमार बघेल द्वारा चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम गठुला में में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे मनीष साहू 24 साल निवासी ग्राम गठुला से 18 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।

16 पौवा के साथ आरोपी सपड़ाया

इधर एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी मोहारा पिल्लुराम मंडावी एवं उनकी टीम द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। 6 जुलाई को पुलिस चौकी मोहारा में मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम ढारा रानीगंज जाने वाले मार्ग गौठान के पास में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है।  सूचना के आधार पर प्रभारी पुलिस चौकी मोहारा द्वारा टीम गठित कर ग्राम ढारा रानीगंज जाने मार्ग गौठान के पास में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री करने बैठा था, जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसके कब्जे से 16 पौवा प्लेन देशी शराब एवं बिक्री रकम 200 रुपए नगद जब्त किया गया। पूछताछ में  अपना नाम राजेन्द्र वर्मा 36 साल निवासी  ढारा का होना बताया।  आरोपी द्वारा बताया कि वह शराब भ_ी से शराब लाकर अवैध रूप से बिक्री करता है। आरोपी के विरूध धारा 34(1) आबकारी एक्ट में कार्रवाई कर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर उसे को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

41 पौवा शराब के साथ बाइक जब्त

इधर लालबाग थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय व परिवहन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।  थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 6 जुलाई को मुखबीर की सूचना पर ग्राम पेंड्री  अटल आवास मोड़ के पास आरोपी हेमंत यादव 24 साल निवासी पेंड्री अटल आवास को अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 41 पौवा देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध  थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 226/23,  धारा 34 (2) आबकारी एक्ट  कायम कर विधिवत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

6 लीटर कच्ची हुआ शराब जब्त

इधर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। 6 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि नंदलाल  निषाद  अवैध रूप से विक्रय के लिए कच्ची महुआ शराब अपने घर बाड़ी में छुपाकर रखा है। सूचना पर रेड कार्रवाई की गई। पूछताछ करने पर अपना नाम नंदलाल निषाद 50 साल निवासी मेढ़ा का रहने वाला बताया है। जिनके कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी के विरूद्ध  थाना डोंगरगढ में अपराध क्रमांक 429/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर  माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

मेडिकल कॉलेज तिराहा के पास आरोपी से 39 पौवा जब्त

लालबाग थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय/परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 6 जुलाई को मुखबीर की सूचना पर ग्राम पेंड्री मेडिकल कॉलेज तिराहा  के पास आरोपी विक्की रिजोरिया  35 साल निवासी ग्राम पेंड्री अटल आवास को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु कब्जे में रखना पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 39 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 250 रुपए जब्त किया गया।  आरोपी के विरूद्ध  थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 227/23,  धारा 34 (2) आबकारी एक्ट  कायम कर विधिवत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया ।

आरोपिया से 18 पौवा जब्त

इधर चौकी प्रभारी चिखली बसंत कुमार बघेल द्वारा चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चिखली  में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे रोहिणी साहू 35 साल निवासी चिखली वार्ड नंबर 5 शीतला मंदिर रोड से 18 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 240 रुपए को जब्त कर आरोपिया के विरूद्ध  आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट