राजनांदगांव

बाईक चोरी का आरोपी पकड़ाया
07-Jul-2023 1:30 PM
बाईक चोरी का आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 7 जुलाई। मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के मोटर साइकिल को बरामद कर जब्त किया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए एक मोटर साइकिल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रीकला निवासी कुलेश्वर साहू ने 3 जून को खैरागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 2 जून को सुबह अपने भाई के साथ काम करने खेत अपने निजी मोटर साइकिल पैशन एक्सप्रो से बगीचा खार गया था। मोटर साइकिल को रोड के किनारे खड़ी कर खेत में काम कर रहे थे।  प्रार्थी घर आने के लिए अपनी मोटर साइकिल को खड़े किए स्थान पर जाकर देखा तो उसका मोटर साइकिल नहीं था। आसपास पता तलाश किया, पता नहीं चला। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 257/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर चोरी गए मोटर साइकिल की पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया था। 6 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रार्थी के चोरी गए मोटर साइकिल से मिलता जुलता मोटर साइकिल वार्ड नंबर 18  तुरकारी पारा खैरागढ़ निवासी मोरध्वज पटेल अपने घर में रखा है।  सूचना की तस्दीक के लिए प्रभारी उपनिरीक्षक शक्ति सिंह ने सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सोनी के नेतृत्व में तत्काल स्टॉप भेजा। मोरध्वज से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा अपने मेमोरेंडम कथन में घटना दिनांक 2 जून को उक्त मोटर साइकिल को बगीचा खार से चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की मोटर साइकिल को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को 6 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट