राजनांदगांव

मोटर पंप चोरी का आरोपी गिरफ्तार
07-Jul-2023 1:29 PM
मोटर पंप चोरी का आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 7 जुलाई। नारायणगढ़ के ग्राम पंचायत के सब-मर्सिबल मोटर पंप को सुरक्षार्थ रखे उप सरपंच के घर से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने चोरी के मोटर पंप को आरोपी के घर से बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नारायणगढ़ निवासी जाफर अली ने 5 जुलाई को चिचोला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जुलाई की रात्रि करीब 12 बजे अज्ञात चोर द्वारा घर के अंदर घुसकर अंदर में सुरक्षार्थ रखे ग्राम पंचायत नारायणगढ़ के बोर मोटर पंप मशीन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457/380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  चौकी प्रभारी उमेश बघेल द्वारा चिचोला से टीम घटित कर मुखबीर सूचना पर संदेही राकेश पडोटी  24 साल निवासी ग्राम नारायणगढ़ पुलिस चौकी चिचोला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया, जो जुर्म करना स्वीकार कर चोरी किए बोर मोटर पंप मशीन को घर में छुपाकर रखना बताया। आरोपी राकेश द्वारा चोरी किए मोटर पंप कीमती 15 हजार रुपए को  अपने घर से निकालकर पेश करने पर जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करने का प्रयाप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से 6 जुलाई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया।


अन्य पोस्ट