राजनांदगांव

राजनांदगांव, 7 जुलाई। धारदार हथियार रखकर घूमने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति डोंगरगढ़ के करबला चौक के पास धारदार हथियार रखकर घूम रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार धु्रव के नेतृत्व में बिना विलंब किए हमराह व गवाहन के मुखबीर के बताए जगह करबला चौक के पास पहुंचा।
आरोपी पुलिस को आते देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम शिवम यादव 19 साल साकिन करवारी वार्ड नं. 2 डोंगरगढ़ का रहने वाला बताया, जिसे विधिवत तलाशी लेने पर एक नग लोहे का धारदार हथियार कमर में रखे मिला, जिसे जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 428/2023 धारा 25, 27आम्र्स एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।