राजनांदगांव

नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर भगाया, 2 माह तक रेप, आरोपी गिरफ्तार
07-Jul-2023 12:50 PM
नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर भगाया, 2 माह तक रेप, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 7 जुलाई। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लडक़ी को भगा ले जाने, बंधक बनाकर रेप करने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की। बताया गया कि नाबालिग को आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर भगा घर ले जाकर विगत दो माह से बलात्कार करता रहा।

मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी अधिकारी खैरागढ़ उप निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में महज 3 घंटे के भीतर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया। 6 जुलाई को थाना खैरागढ़  क्षेत्र के प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 मार्च 2023 के पूर्व से आरोपी पीडि़ता से मेल-मुलाकात के दौरान दोस्ती कर लिया। घटना दिनांक को उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। पीडि़ता को शादी कर अपने साथ रखूंगा कहते विश्वास में लेकर शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद से लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा तथा पीडि़ता के साथ मारपीट करने लगा और पीडि़ता को अपने घर के कमरे में दो महीने तक बंद कर लगातार उसके साथ अनाचार करते रहा। किसी तरह पीडि़ता आरोपी को बातों में उलझाकर मौका पाकर भागकर घटना की आप बीती अपने परिजनों को बताकर परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी राजा गायकवाड 23 साल निवासी दिलीपपुर थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के विरूद्ध अप. क्रमांक 314/2023 धारा 363, 366, 376, 376(2)(ढ), 342, 323 आईपीसीए 4, 6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजा गायकवाड को 6 जुलाई को को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट