राजनांदगांव

कोतवाली में मामला दर्ज
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जुलाई। युवक कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह मखीजा मारपीट के एक मामले के चलते विवादों में घिर गए हैं। उन पर अपने साथियों संग लखोली वार्ड में एक युवक की डंडे से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है। युकां अध्यक्ष के खुलेआम मारपीट करने के मामले को लेकर लखोली क्षेत्र के बाशिंदे बेहद नाराज हैं। युकां अध्यक्ष ने जिस तरह से युवक की बेदम पिटाई की है, उसको लेकर कांग्रेस का एक धड़ा कार्रवाई करने पर जोर दे रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक ढ़ाबा में युकां अध्यक्ष गुरभेज सिंह मखीजा का लखोली के रहने वाले युवक अभिषेक पांडे से किसी बात को लेकर मामूली कहा-सुनी हुई थी। इस बात पर रंज रखते हुए मखीजा 3 जुलाई की शाम को लखोली स्कूल ग्राउंड में पहुंचा। उस दौरान अभिषेक पांडे खाना खाने के बाद अपने साथियों अमन गुप्ता, हर्ष तिवारी व लाला पांडे के साथ टहल रहा था। युकां अध्यक्ष लगभग रात 11 बजे सन्नी मखीजा, पवन खाती, रोशन सोनकर एवं अन्य लोगों के साथ दोपहिया वाहन एवं एक कार में सवार होकर पहुंचे।
साथियों संग दादागिरी के लहजे में मखीजा ने सभी को धमकाते हुए कुछ दिनों पूर्व विवाद को आधार बनाकर डंडे से पिटाई शुरू कर दी। अश्लील गाली-गलौज करते हुए गुरभेज सिंह मखीजा ने डंडे से पीटना शुरू किया। जिससे अभिषेक पांडे और अमन गुप्ता को चोंट पहुंची। गुप्ता को गुरभेज मखीजा ने ईंट फेंककर भी मारा। इस मामले को लेकर युकां अध्यक्ष के खिलाफ सभी थाना पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने युकां अध्यक्ष और उनके साथियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 294, 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।