राजनांदगांव

जनचौपाल: मांगों और समस्याओं को सुना, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
06-Jul-2023 3:29 PM
जनचौपाल: मांगों और समस्याओं को  सुना, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना।

कलेक्टर श्री सिंह ने जनचौपाल में जनसामान्य से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनचौपाल में 66 आवेदन प्राप्त हुए। जनचौपाल में ग्राम भर्रेगांव निवासी कोमल राम चन्द्राकर ने सामाजिक सुरक्षा ग्रामीण पेंशन अंतर्गत वृद्धा पेंशन की राशि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा भर्रेगांव से दिलाने लिए आवेदन किया।

इसी तरह ग्राम खैरझिटी निवासी जयलाल बंजारे ने जीवन ज्योति बीमा राशि प्रदान करने, ग्राम नवागांव निवासी मीरा बाई साहू ने टेडेसरा कलडबरी मार्ग पर पानी निकासी नाली बनाने आवेदन किया। ग्राम सुकुलदैहान बम्हनी निवासी अग्नि निर्मलकर एवं ग्राम बादराटोला निवासी देव कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह जनचौपाल में आए जनसामान्य अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिए।

इस दौरान श्री सिंह ने जनचौपाल में पहुंचे लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मांगों एवं समस्याओं के समुचित निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट