राजनांदगांव

भूपेश सरकार की योजनाओं की बदौलत फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार -निखिल
05-Jul-2023 3:37 PM
भूपेश सरकार की योजनाओं की बदौलत फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार -निखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जुलाई।
छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसके मद्देनजर पार्टी  के शीर्ष नेतृत्व  के मंशानुसार छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल सदस्य  निखिल द्विवेदी लगातार राजनांदगांव विधानसभा के लोगों से जनसंपर्क कर ग्राम मुड़पार में बूथ बैठक लेकर भूपेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।

युवा नेता निखिल द्विवेदी ने कहा कि हमारी सरकार गांवए गरीबए मजदूर एकिसानए महिलाओएयुवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित रहे हैं, जिससे लोग जोडक़र शासन की योजनाओं का लाभ पा रहे है।इन योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। लोगों को  खासकर महिलाओं के जीवन में बेहतर बदलाव आया है। 

श्री द्विवेदी जी ने आगे कहा कि गांव में ही  शासन के योजनाओं की बदौलत रोजगार उपलब्ध कराने का बेहतरीन प्रयास भूपेश सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। जिसके बारे में लोगों को विस्तृत रूप से बताकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों के बीच जाकर निखिल द्विवेदी ने सरकार के कामकाज के बारे में बताकर पुन: प्रदेश में कांग्रेस  को विजयी बनाने की अपील की  जा रही है और भूपेश सरकार की योजनाओं की बदौलत प्रदेश में फिर से  पूर्ण बहुमत के साथ निश्चित ही कांग्रेस  की सरकार बनने जा रहा हैं।

इस मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमर झा, रवि साहू युवा नेता, कलिन्द्री यादव सरपंच एनेक राम ग्राम पटेल, राम लाल साहू,  हरि नारायण साहू, द्वारिका साहू एलिखन साहू, गिरधारी, हिमांशु, प्रमोद, धनेंद्र, सहित वरिष्ठ नागरिकगण  आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट