राजनांदगांव

नव निर्वाचित अध्यक्ष को महापौर ने दी बधाई
04-Jul-2023 4:36 PM
नव निर्वाचित अध्यक्ष को महापौर ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई।
हनफी मस्जिद गोल बाजार राजनांदगांव के अध्यक्ष का गत दिनों चुनाव हुआ जिसमें हाफिस शेख मोहम्मद निर्वाचित हुये। अध्यक्ष निर्वाचित होने पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने जिला योजना समिति के सदस्य अमीन हुड्डा के साथ उनके निवास में जाकर बधाई दी।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बधाई देते हुये कहा कि हनफी मस्जिद के अध्यक्ष पद की जवाबदारी हाफिस भाई को मिली है यह बहुत खुशी की बात है। मैं उपर वाले से दुआ करती हूॅ कि वे अपने दायित्वों का बखुबी निर्वाहन करेंगे और मुस्लिम भाईयों के हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर संजय सरोदे, महेश अग्रवाल, सदरू बडगुजर, शमीम बडगुजर, अक्कू भाई सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट