राजनांदगांव

रथ पर निकले महाप्रभु जगन्नाथ पर श्रद्धालुओं ने बरसाए फूल
22-Jun-2023 4:50 PM
रथ पर निकले महाप्रभु जगन्नाथ  पर श्रद्धालुओं ने बरसाए फूल

 प्रभातनगर से निकली यात्रा का जगह-जगह स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जून। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा महोत्सव में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शामिल भक्तों पर फूलों की बारिश की। परंपरागतनुसार रथ को खींचने के लिए हर उम्र के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्थानीय प्रभातनगर से निकली रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। अपार जनसमूह के रूप में भक्तों ने रथ खींचने के लिए विपरीत मौसम में भी अपना जोश बरकरार रखा। चिलचिलाती धूप और उमस भरे मौसम की परवाह छोडक़र शोभायात्रा में जय जगन्नाथ के जयघोष गंूजा। स्थानीय प्रभातनगर स्थित उडिय़ा समाज के द्वारा रथयात्रा के लिए व्यापक तैयारी की गई थी। हर साल भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के संग भगवान जगन्नाथ मौसी के घर जाते हैं। रथ में सवार होकर मौसी के घर जाने के दौरान लोग  रथ को खींचने की परंपरा का निर्वहन करते हैं। प्रभात नगर से शुरू हुई रथयात्रा जैसे ही मानव मंदिर चौक में पहुंची, भक्तों ने जमकर फूलों की बारिश की। जय जगन्नाथ के गगनचुंभी जयघोष के साथ लोगों का उत्साह अलग ही रूप में नजर आया। बताया जाता है कि प्रभातनगर स्थित उडिय़ा मोहल्ले में भगवान जगन्नाथ मौसी के घर विश्राम करेंगे।

इस बीच मौसी के घर भगवान के आगमन के लिए विशेष आवभगत की तैयारी में भक्त जुटे रहे। इसके बाद रात को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए हर वर्ग के लोग पहुंचे। इस बीच श्री शनिदेव धाम के अध्यक्ष राकेश ठाकुर भी परिवार समेत रथयात्रा में शामिल हुए। उन्होंने भी अन्य भक्तों के साथ मिलकर फूलों की बारिश की। श्री ठाकुर का कहना है कि राजनांदगांव में संस्कारी मूल्यों का काफी महत्व है। इसलिए संस्कारधानी में हर वर्ग के किसी भी धार्मिक आयोजन में स्वमेव लोग शामिल होते हैं। प्रभातनगर की जगन्नाथ यात्रा सालों से निकल रही है। उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ यात्रा के अनुयायी और भक्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बहरहाल भगवान अपनी मौसी के घर पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।

——---


अन्य पोस्ट