राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बुधवार को अपने कक्ष में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में बजट क्रियान्वयन के संबंध में बिंदुवार चर्चा कर प्रगति की जानकारी लेते शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने बजट प्रावधानानुसार जो कार्य किये जा रहे है, उनके प्रगति की जानकारी लेते दीर्घकालीन योजनाओं के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी ली।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि बजट प्रावधानों को प्राथमिकता से क्रियान्वयन करना है, ताकि नागरिकों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने बिन्दुवार बजट प्रावधानों की चर्चा कर कहा कि बहुत से प्रावधान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सुगम विद्युत व्यवस्था के लिये वार्डो मे ट्यूबलर पोल लगाना प्रारंभ हो चुका है, शहर में डामरीकरण कार्य किया जा रहा है, प्रावधान अनुसार शासन मंशानुरूप वार्डो में राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर सांस्कृतिक खेलकूद के अलावा अन्य आयोजन किये जा रहे है। इसी प्रकार रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आगामी माह में छत्तीसगढ़ आलंपिक खेलकूद का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने ई- रिक्शा चार्जिंग सेन्टर के लिये स्थल चयन कर शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अन्य प्रावधानों का भी क्रियान्वयन किया जाये तथा शासन स्तर के प्रावधान प्रस्ताव बनाकर अतिशीघ्र प्रेषित किया जाये।
आयुक्त गुप्ता ने कहा कि चौक चौराहों का सौदर्यीकरण मांग अनुसार किये जा रहे है तथा शहर में वृक्षारोपण किया जा रहा है और सुरक्षित रखने रख रखाव कर सिंचित किया जा रहा है, वर्षा ऋतु में पूर्व की भाती रोड के किनारे, तालाब के किनारे, उद्यान, डिवाईडर एवं रिक्त भूमि में वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अन्य प्रावधान का क्रियान्वयन करने के साथ साथ यूपा के तहत उद्योग लगाने की प्रक्रिया की जा रही है एवं कचरे के निस्पादन के लिये लिगेसी वेस्ट सेन्टर निर्माण करने स्थल चयन किया जा रहा है। इसके अलावा दीर्घकालीन प्रस्ताव के क्रियान्वयन के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बैठक में मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पल्ले,विनय झा, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार,राजा तिवारी, बेनाबाई टुरहाटे सहित विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।