राजनांदगांव

खैरागढ़ विखं के एक स्कूल में पदस्थ शिक्षिका की शिकायत पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। खैरागढ़ विकासखंड के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ के आरोप के बाद फरार चल रहे शिक्षक को पुलिस ने लंबी तलाश के बाद धरदबोचा है। शिक्षक पर अपने सहकर्मी शिक्षिका से दुर्व्यवहार और गलत नियत रखते छेड़छाड़ करने का आरोप है। महिला शिक्षिका की शिकायत पर ठेलकाडीह पुलिस ने मामला दर्ज किया। अपराध कायम होने के बाद से शिक्षक पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षिका ने 8 जून को पुलिस से अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर लिखित शिकायत की। शिकायत में शिक्षिका ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक नरेश हरिहारनों रोजाना गंदी-गंदी हरकत करता था। आए दिन वह उसे किसी न किसी तरह से परेशान करता था। बताया जा रहा है कि ठेलकाडीह थाना में मामला दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक की सरगर्मी से तलाश शुरू हो गई। मूलत: राजनांदगांव के जूनीहटरी के रहने वाले आरोपी शिक्षक को लेकर महिला शिक्षिका काफी परेशान थी। शिक्षिका ने छेड़छाड़ करने के अलावा अन्य तरीके से मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की भी पुलिस से शिकायत की। ठेलकाडीह पुलिस का कहना है कि आरोपी को लगभग 15 दिन की तलाश के बाद पकड़ लिया गया है। धारा 354 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।