राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप निर्वाचन 2023 के निर्विघ्न तथा सुचारू निर्वाचन संपन्न कराने मतदान केन्द्र हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके अनुसार जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 181-प्राथमिक शाला भवन पनेका, 182-पूर्व माध्यमिक शाला भवन पनेका, 311-प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र.-1, 312-प्राथमिक शाला भवन बाकल कक्ष क्र. 2, 313-प्राथमिक शाला भवन फरहद कक्ष क्र. 1, 314-प्राथमिक शाला भवन फरहद कक्ष क्र.-2, 194-नया प्राथमिक शाला भवन गठुला, 195-प्राथमिक शाला भवन गठुला, 196-पूर्व माध्यमिक शाला भवन गठुला के लिए उप अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ अभिकरण राजनांदगांव हमीर चंद साहू तथा 243-उ.मा. शाला टेड़ेसरा कक्ष क्र.-2, 277-प्रा. शाला भवन बेलटिकरी के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव राजशेखर मेश्राम को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सहायक अभियंता मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण राजनांदगांव सागर सेण्डे को रिजर्व रखा गया है। इसी तरह जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 237-शा. प्रा. शाला भवन रानीतालाब, 238-शा. प्रा.शाला भवन कुबराडीह के लिए विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया आशाराम कंवर तथा जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 43-प्रा.शाला भवन दीवानझिटिया, 44-पूर्व मा. शाला भवन दीवानझिटिया, 45-प्रा. शाला भवन गोडऱी, 13-पूर्व मा. शाला भवन बालक के लिए परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डोंगरगांव विरेन्द्र कुमार साहू को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।