राजनांदगांव

मौसी के घर जाने निकले जगन्नाथ का रथ खींचने श्रद्धालुओं में रही होड़
21-Jun-2023 3:29 PM
मौसी के घर जाने निकले जगन्नाथ का रथ खींचने श्रद्धालुओं में रही होड़

जय जगन्नाथ की जयघोष संग भक्तों को भगवान ने दिए दर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 जून। भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर मौसी के घर जाने निकले भगवान जगन्नाथ ने भक्तों को दर्शन दिया। भगवान के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। जय जगन्नाथ की जयघोष के संग भक्तों ने भगवान का दर्शन लाभ लिया। गांधी चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने रथ खींचकर पुण्य कमाया।

शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी जगन्नाथ यात्रा से जुड़े कार्यक्रम हुए। स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में सुबह 8 बजे से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का विशेष श्रंृगार किया गया। दोपहर 2 बजे के बाद भाई और बहन के साथ जगन्नाथ रथ से जैसे ही निकले, भक्तों का रथ खींचने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा।

माना जाता है कि आषाढ़ शुक्ला एकादशी तक भगवान का रथ मंदिर के द्वार पर ही खड़ा रहेगा। एकादशी के दिन पुन: रथ में विराजमान होकर गाजे-बाजे के साथ भगवान मंदिर में वापस विराजेंगे। शहर में जगन्नाथ यात्रा के लिए व्यापक तैयारी की गई थी। रथयात्रा गांधी चौक से शुरू होकर दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना तिराहा, सदर बाजार, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग से होकर कामठी लाईन से भारत माता चौक फिर आजाद चौक से जयस्तंभ चौक से जूनीहटरी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंची।

इस बीच गाजे-बाजे के साथ भगवान का स्वागत किया। रथ खींचने के लिए शहर के राजनीतिक, गैर राजनीतिक वर्ग के प्रमुख उपस्थित थे। वहीं युवा वर्ग भक्तिमय गीतों में यात्रा के दौरान काफी जोश के साथ थिरकते नजर आए। रथयात्रा में महपौर हेमा देशमुख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व महापौरद्वय नरेश डाकलिया व सुदेश देशमुख, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, कमल सोनी, अशोक देवांगन, मणिभास्कर गुप्ता समेत अन्य भक्तजन शामिल थे।

 रथयात्रा के दौरान पुलिस रही अलर्ट

मंगलवार को शहर में निकली भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस विभाग द्वारा जवानों को रथयात्रा भ्रमण के दौरान तैनात किया गया था। इसके अलावा शहर में  जाम और विवाद जैसे हालातों से निपटने के लिए पुलिस जवान रथयात्रा भ्रमण के दौरान साथ चल रहे थे। वहीं भक्तिमय गीतों में युवा वर्ग भी थिरकते नजर आए। रथयात्रा भ्रमण के दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों में भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं ने चौक-चौराहों में रथयात्रा के स्वागत के साथ रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पेय पदार्थों का भी वितरण किया। वहीं कुछ स्थानों में रथयात्रा का फूलों से भी स्वागत किया गया।

निखिल ने की पूजा-अर्चना

भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा महोत्सव में मंगलवार को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमर झा, रवि साहू शामिल होकर रथयात्रा को खींचा। उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर जिले व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही सेवा पंडाल लगाकर लोगों को शरबत का वितरण किया।


अन्य पोस्ट