राजनांदगांव

7 परीक्षा केंद्रों में 1464 परीक्षार्थी हुए शामिल
18-Jun-2023 8:17 PM
7 परीक्षा केंद्रों में 1464 परीक्षार्थी हुए शामिल

 398 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थि

तनोट - पीआरओ एमएमसी

राजनांदगांव, 18 जून। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में प्री बी.एड परीक्षा सलतापूर्वक संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्री बी.एड परीक्षा के लिए जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों में प्री बीएड परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रथम पाली में शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय मोहला में 236 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं यहां 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय मोहला में 306 परीक्षार्थी शामिल हुए। यहां 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मानपुर 169 परीक्षार्थी शामिल हुए। यहां इनका 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अंबागढ़ चौकी में 160 परीक्षार्थी शामिल हुए। यहां 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबागढ़ चौकी में 117 परीक्षार्थी शामिल हुए। 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय कन्या परिसर अंबागढ़ चौकी में 222 परीक्षार्थी शामिल हुए। यहां 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में 254 परीक्षार्थी शामिल हुए। यहां 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह से कुल सभी परीक्षा केंद्रों को मिलाकर 1464 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 398 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट