राजनांदगांव

पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक
15-Jun-2023 7:16 PM
पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून।
जिला पेंशनर्स एसोसिएशन राजनांदगांव की मासिक बैठक 12 जून को मुख्य अतिथि पूर्णानंद नेताम अध्यक्ष मोहला मानपुर चौकी एवं अध्यक्षता डीएन साहू जिलाध्यक्ष राजनांदगांव के सानिध्य में हुआ।

बैठक के मुख्य विषय संस्था संगठन को प्रभावशाली बनाने, प्रदेश स्तरीय फेडरेशन के धरना प्रदर्शन 10 अप्रैल के परिप्रेक्ष्य मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संगठन के अध्यक्ष को मिलने का समय नहीं दिया जाना। उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है। बात-बात पर केंद्र सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करना एवं अपनी सरकार की कार्यप्रणाली को बेहतर बताने वाले मुख्यमंत्री पेंशनरों की मांग पर बगले झाकते हैं। 
केंद्र के समान महंगाई भत्ता राज्य सरकार के पेंशनरों को उसी दिन से दिया जाना चाहिए, परन्तु मुख्यमंत्री इस मामले में केंद्र से काफी पिछड़ रहे हैं। जिसका आक्रोश आम पेंशनर साथियों में प्रस्फुटित हो रहा है।

संगठन ने निर्णय लिया है पेंशनरों की मांग की प्रति मुख्यमंत्री, राज्यपाल, सांसद, स्थानीय विधायकों के साथ-साथ मंत्रियों के दौरों पर प्रत्यक्ष मुलाकात कर ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी सरकार पेंशनरों के मांग की उपेक्षा करती है, तो सभी पेंशनर साथियों के तरफ से मांग के समर्थन में पोस्टकार्ड संदेश अभियान चलाया जाएगा।  बैठक में नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण के साथ सम्मान पत्र भेंट किया गया।
 
बैठक में भीषण गर्मी के बाद भी संगठन के पदाधिकारीगण व्हीडी तिवारी, शिवप्रसाद टेंभरे, कोल्हूराम साहू, डीडी पांडे, चंद्रशेखर कुराने, गेंदराम देवांगन, हमीरचंद साहू, बीटी वाल्दे, गेंदलाल सोनबोईर, सेवक दास साव, श्री नागवंशी, पुष्पा सवारकर आदि की उपस्थिति ने संगठन को बल दिया है। कार्यक्रम का संचालन जीआर देवांगन ने किया।


अन्य पोस्ट