राजनांदगांव

नवनर्मित 33 केव्ही अतरिया व बइहाटोला फीडर चार्ज
15-Jun-2023 7:16 PM
नवनर्मित 33 केव्ही अतरिया व बइहाटोला फीडर चार्ज

 58 गांव के 9969 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा नवीन जिला खैरागढ-छुईखदान-गंडई के अंचल में विद्युत व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक नया आयाम जोड़ते 132/33 केव्ही उच्चदाब उपकेंद्र कुम्ही (खैरागढ़) में एचटीएन योजना के तहत लगभग 95 लाख रुपए की लागत से निर्मित नए 33 केव्ही फीडर अतरिया एवं बइहाटोला को राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम के करकमलों द्वारा ऊर्जीकृत किया गया है। लगभग साढे 25 किमी लंबाई के इन नवीन लाइनों के ऊर्जीकृत होने से अतरिया, बइहाटोला एवं छुईखदान 33/11 केव्ही उपकेन्द्रों की विद्युत व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी।

खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने बताया कि पूर्व में अतरिया, बइहाटोला एवं छुईखदान उपकेन्द्रों के लिए विद्युत की सप्लाई गंडई एवं ठेलकाडीह उच्चदाब उपकेन्द्र से की जा रही थी। लंबी दूरी के कारण ओवरलोड, लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग जैसी समस्याएं आती रहती थी।

उन्होंने बताया कि 132/33 केव्ही उच्चदाब उपकेंद्र कुम्ही (खैरागढ़)  से नए 33 केव्ही फीडर अतरिया एवं बइहाटोला बना दिया गया है। अब तीनों उपकेंद्रों को दोनों नए फीडरों से ऊर्जीकृत किए जाने से विद्युत व्यवस्था बेहतर हो गई है। जिससे उपभोक्ताओं एवं किसानों को निर्बाध रूप से उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र में लगभग 58 ग्रामों के 9969 विद्युत उपभोक्ता हैं।

नए 33 केव्ही फीडरों को मुख्य अभियंता टीके मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा द्वारा विधिवत पूजा कर चार्ज किया गया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता एसके चन्द्राकर, छगन शर्मा, सहायक अभियंता दिलीप सोनी, भूपेन्द्र वर्मा सहित उपकेंद्र के समस्त कर्मचारी एवं ऑपरेटर उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट