राजनांदगांव

कल भाजपा का लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन
14-Jun-2023 8:03 PM
कल भाजपा का लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत कल 15 जून को सुबह 11 बजे से लोकसभा स्तर का व्यापारी सम्मेलन सिंधु भवन लालबाग में आहूत किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजा मखीजा ने बताया कि इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख एवं लाभचंद बाफना विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।  सिंधु भवन में आयोजित होने वाले इस व्यापारी सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर भी प्रहार किया जाएगा। सम्मेलन की सफलता के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, संयोजक राजा मखीजा, उत्तम गिडिया,  सह संयोजक आलोक बिंदल, महेश सोनी, राजकुमार बाफना, हरीश मोटलानी, मनोज वेद,  सागर गोलछा, अनिल परचानी, प्रतीक अग्रवाल, नागेश कांकरिया, राजेश नागवानी, विजय कोटडिया, जेनम वेद, पंकज जैन, चंकी अग्रवाल, मनोज करडे, सुधा पवार एवं मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा भी की।


अन्य पोस्ट