राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून। कार में आकर बकरी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने खैरागढ़ क्षेत्रों में घटित वारदात में उपयोग में लाया गया कार को भी जब्त किया। बच्ची को बहला कर समान लेने भेजकर बकरी चोरी करने वाले आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ दाऊचौरा निवासी बुद्धु पटेल की पत्नी हरणबाई बकरी चराने गई थी तथा दोपहर में घर की साफ-सफाई करने चली गई, तब उसकी नातीन गौरी बकरी को देख रही थी, उसी समय एक सफेद कार के चालक एवं अन्य व्यक्ति आए और प्रार्थी के नातीन को पैसा देकर पानी पाउच एवं गुटखा लाने भेज दिया।
उसके आने से पहले 4 नग बकरी एवं 2 पग बकरा कीमती 60 हजार रुपए को वे लोग चोरी कर कार में डालकर ले गए। उसी समय प्रार्थी का भांजा टिकेश पटेल जा रहा था, जो कार टाटा विस्टा क्र. सीजी-07-एमबी-2014 के चालक एवं अन्य लोगों को बकरी चोरी कर ले जाते देखा है। रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्र. 273/23 धारा 379, 34 भादवि दर्ज किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम द्वारा निर्देश प्राप्त कर लगातार अज्ञात आरोपी के पतासाजी में जुट गई। इसी दरम्यान गोपनीय सूत्रों से पता चलने पर की आरोपी रूआबांधा भिलाई नगर का निवासी है, जिसे 13 जून को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद सफी उर्फ लल्लू 48 वर्ष बताया तथा 4 बकरी एवं 2 बकरा अपने 2 साथियों के साथ चोरी कर ले जाना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी में उपयोग में लाई कार टाटा विस्टा क्र. सीजी-07-एमबी-2014 को जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।