राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई के अलावा सडक़ नाली सहित भवन, उद्यान, तालाब सौंदर्यीकरण आदि निर्माण कार्य भी किया जाता है। इसी कड़ी में उरॉव आदिवासी समाज की मांग पर आशानगर में सामुदायिक भवन निर्माण करने महापौर हेमा देशमुख ने महापौर निधि से 5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। स्वीकृति अनुसार उनके द्वारा गत् दिवस सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में भवन बनाने पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, दुलारीबाई साहू, ईशाक खान उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि उरॉव समाज की मांग पर महापौर निधि से भवन का निर्माण किया जा रहा है। उक्त कार्य जल्द पूर्ण किया जाएगा, ताकि समाज के लोगों को सामाजिक बैठक के अलावा अन्य आयजनों के लिए स्वयं का भवन मिलेगा। उन्होंने कहा कि भवन बनाने से ही समाज का विकास नहीं होता है। समाज के विकास के लिए एकजुट होकर समाज हित में काम करना, समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करना, समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा देना है, तभी समाज का विकास होगा। इस अवसर पर उप अभियंता अशोक देवांगन सहित समाज के लोग व वार्डवासी उपस्थित थे।