राजनांदगांव

शिक्षक बनने परीक्षार्थियों ने दिलाई परीक्षा
10-Jun-2023 4:22 PM
शिक्षक बनने परीक्षार्थियों ने दिलाई परीक्षा

प्रथम पाली के लिए 22 व द्वितीय में 26 केंद्रों में हुई परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जून। शिक्षक बनने जिलेभर के परीक्षार्थियों ने शनिवार को शहर के परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर उत्साह से परीक्षा दी। आगामी चुनाव के पहले निकले भर्ती परीक्षा के लिए जिले समेत प्रदेशभर के युवाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं आज परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बीच से गुजरना पड़ा। वहीं आईडी कार्ड साथ नहीं लाने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलने से निराशा हाथ लगी।

प्रथम पाली आज सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे आयोजित की गई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा  दोपहर 2 से 5.15 बजे तक आयोजित की गई। इधर शहर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में जिलेभर के युवाओं के पहुंचने से परीक्षा केंद्रों के बाहर मेला जैसा  माहौल बना हुआ था। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर युवाओं की भीड़ लगी रही।

इधर आज प्रथम पाली की परीक्षा देने पहुंचे कुमर्दा के रवि बंजारे ने बताया कि भर्ती परीक्षा देने से वह बहुत उत्साहित है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में उसे गणित और अंग्रेजी के प्रश्न सरल लगे। वहीं जीके और हिन्दी के व्याकरण ने उन्हें उलझा दिया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा बेहतर रूप से बनाया है। वहीं एक  महिला परीक्षार्थी ने बताया कि पेपर बेहतर बनाने की कोशिश में परीक्षा दिलाया है। अब तो रिजल्ट का इंतजार रहेगा।

परीक्षार्थी करते हैं लापरवाही

श्री गुरूनानक उ.मा. शाला केंद्र के कार्यालय सहायक अरविन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह निर्धारित समय में संचालित हुई। दूसरी पाली की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रवेश के दौरान परीक्षार्थी लापरवाही करते हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में प्रथम पाली में 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं जैसे मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं लाना चाहिए, लेकिन लेकर पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि वहीं प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आईडी कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस व अन्य जरूरी दस्तावेज साथ में नहीं रखने से उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ता है।


अन्य पोस्ट