राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। ग्राम पार्रीकला में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ने गत् दिनों युवाओं की बैठक लेकर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों को अवगत कराते विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
श्री द्विवेदी ने कहा कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरकार बनाना हम सबकी महती जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें हम सभी मिलजुलकर कार्य करेंगे।
बैठक में योगेश मानिकपुरी, राजेंद्र साहू, नोहर साहू, शीतल साहू, जग्गर साहू, चिंता साहू, जयपाल ठाकुर, लेखचंद, बंसी रामटेक, देवराज यादव, भागवत साहू, संतोष साहू, गेंदलाल साहू, रूपेश साहू, गजेंद्र साहू, सूरज रजक, एवन साहू, मनोज रामटेके, राम मोहन, डगेश्वर साहू, होरीलाल साहू, दिगंबर साहू, दिलीप साहू सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।