राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। डोंगरगढ़ इलाके में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी से एक धारदार चाकू बरामद कर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू एवं स्टॉफ को सूचना मिली कि ग्राम खुबाटोला में एक व्यक्ति धारदार चाकू लहरा रहा है। मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार 9 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम खूबाटोला चौक के पास एक धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना तस्दीक पर ग्राम खुबाटोला चौक के पास से एक व्यक्ति दीपेन्द्र सिंह राजपूत 32 वर्ष को चाकू लहराते व लोगों को डराते धमकाते पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 01 नग धारदार चाकू को जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 355/23 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम किया गया। आरोपी दीपेन्द्र सिंह राजपूत निवासी खुबाटोला का कृत्य अपराध धारा का घटित करना पाए जाने पर 9 जून को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।