राजनांदगांव

मालिक ने थाना में कराई लिखित शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। एक यात्री बस का चालक बुकिंग के नाम पर बस लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। वहीं बस मालिक ने चालक द्वारा बस को लेकर फरार होने की सूचना पुलिस को लिखित रूप से दी है। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत ट्रेव्हल्स कंपनी की बस क्र. सीजी-08-एम-0538 को कंपनी का चालक आदित्य कुमार द्विवेदी रात्रि बुकिंग के लिए तुमड़ीबोड राजनांदगांव से लखोली राजनांदगांव के लिए निकला था। चालक द्वारा रात्रि बुकिंग छोडक़र बस लेकर अपने ससुराल घुमका चला गया। 8 जून की सुबह लगभग 7 बजे के आसपास चालक अपने परिवार को बस में साथ लेकर घुमका-पटेवा होते हुए बस लेकर फरार हो गया है। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सुबह से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उसका अता-पता नहीं चल पाया है। कंपनी के मालिक रईस अहमद शकील ने फरार बस चालक के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस को कुछ सीसीटीवी के फुटेज भी उपलब्ध कराए गए हैं।