राजनांदगांव

सिर्फ पौधरोपण से ही नहीं होती खत्म हमारी जिम्मेदारी - अल्वी
09-Jun-2023 4:36 PM
सिर्फ पौधरोपण से ही नहीं होती खत्म हमारी जिम्मेदारी - अल्वी

 सुखरी-झींका क्षेत्र में हुआ वृहद वृक्षारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 जून। ग्राम सुखरी-झींका स्थित फीश फीड प्लांट परिसर व आसपास के क्षेत्र में वृहद पैमाने पर बड़े पौंधों का वृक्षारोपण डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि प्राचीनकाल से ही भारत में प्रकृति संरक्षण की समृद्ध परंपरा और गहरी समझ रही है, किन्तु विकास की अंधाधुंध दौड़ में मानव ने पर्यावरण को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है। हम सभी का दायित्व भी बनता है कि पर्यावरण संवर्धन में सभी लोग मिलकर सामुहिक रूप से हर संभव प्रयास करें। हम सभी मिलकर बेहतर भविष्य के लिए अपने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें। शुद्ध हवा, स्वच्छ जल, निश्चल पर्यावरण पर सबका हक है।

आईबी ग्रुप के कार्यपालक निदेशक अंजुम अल्वी ने कहा कि सिर्फ पौधरोपण से ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती। आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने सभी प्लांट के जनरल मैनेजर व पोल्ट्री-डेयरी फार्म के मैनेजर को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पौधरोपण के पश्चात उसके संरक्षण पर भी अपनी-अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। उस पौधे का अपने परिवार के सदस्य की तरह उसकी सुरक्षा व संवर्धन के लिए पूरा ध्यान देकर वृक्ष बनने तक के सफर में अपनी महती भूमिका निभाएं व उस पौधे की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि आईबी ग्रुप का प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी, श्रमिक अपने-अपने घरों के आंगन व बाड़ी में कम से कम पांच पौधे जरूर लगाएं, ताकि भविष्य की पीढ़ी को ग्लोबल वार्मिंग की विकराल समस्या से बचा सके अन्यथा यह पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी।

वृक्षारोपण पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की सदस्य व अजीज मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ. रूबीना अल्वी ने अतिथियों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी आज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। स्वच्छ पर्यावरण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे व उनकी देखरेख व संरक्षण भी अत्यंत आवश्यक है। साथ ही ‘‘प्लास्टिक वेस्टेज’’ को भी हमें उपचार करना चाहिए। पालीथिन व प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग को बिल्कुल न करें अथवा अत्यंत आवश्यकता होने पर कम से कम करें। इस हेतु सरकार तो अपना काम कर ही रही है, लेकिन आम नागरिकों को भी अपना योगदान व जिम्मेदारी तय करनी होगी, तभी यह अभियान सफल होगा।

डॉ. रूबीना अल्वी ने अंत में कहा कि हमारे पूर्वजों ने विरासत में हमें स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण सौंपा है, हम सबका दायित्व है कि उसे और भी अधिक बेहतर करते अपनी भावी पीढ़ी को सौंपे। इसके संरक्षण व संर्वधन में ही जीवन की सुरक्षा और हमारे भविष्य की खुशहाली निर्भर है, जो कि सभी के सामुहिक प्रयास व भागीदारी से ही संभव है।

इस अवसर पर आईबी ग्रुप के एचआर हेड अजीथ मनी, प्रशासक मोहन सिंह ढल्ला, जयश्री साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष टीकेश साहू, सरपंच सुरेन्द्र गिरी गोस्वामी, पंच रूपसिंह, देवन साहू, छग राज्य हज कमेटी की सदस्य डॉ. रूबीना अल्वी, प्रोजेक्ट हेड जुनैद काजी, इलेक्ट्रिकल हेड विनोद ढ़ोले, मैनेजर शेख नवाबुद्दीन, आईबी ग्रुप की पर्यावरण कंट्रोल हेड डॉ. दवुलुरी पॉलोमी बनर्जी मौजद थी। उपरोक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम आईबी ग्रुप के प्लान्टेशन विभाग के हेड डॉ. हफीम मलिक के निर्देशन व सहयोग से सम्पन्न हुआ।


अन्य पोस्ट