राजनांदगांव
एकता और रितेश का प्रतियोगिता के लिए चयन
08-Jun-2023 5:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जून। दिल्ली में 6 से 12 जून तक चल रही स्कूल राष्ट्रीय भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) स्पर्धा के लिए राजनांदगांव जय भवानी व्यायाम शाला में अभ्यासरत व रॉयल किड्न्स में अध्ययनरत वेट लिफ्टिर खिलाड़ी का चयन हुआ है।
राजनांदगांव जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया किए जय भवानी व्यायाम शाला में एनआईएस कोच अजय लोहार के मार्गदर्शन में अभ्यासरत बालिका एकता बंजारे व बालक वेट लिफ्टर रितेश यादव का चयन हुआ है। आजमानी ने बताया कि इन वेट लिफ्टरों का चयन सीरियर स्कूल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर हुआ है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे