राजनांदगांव
सुखरी-झींका क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण
07-Jun-2023 5:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। ग्राम सुखरी-झींका स्थित फीश फीड प्लांट परिसर व आसपास क्षेत्र में गत दिनों वृहद पैमाने पर पौधों का वृक्षारोपण डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आईबी ग्रुप के डायरेक्टर अंजुम अल्वी, एचआर हेड अजीथ मनी, प्रशासक मोहन सिंह ढल्ला, जयश्री साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष टीकेश साहू, सरपंच सुरेन्द्र गोस्वामी, पंच रूप सिंह, देवन साहू, छग राज्य हज कमेटी की सदस्य डॉ. रूबीना अल्वी, प्रोजेक्टर हेड जुनैद काजी, इलेक्ट्रीकल हेड विलोद ढ़ोले, मैनेजर शेख नवाबुद्दीन, आईबी ग्रुप की पर्यावरण कन्ट्रोल हेड डॉ. दवुलुरी पॉलोमी बनर्जी मौजूद थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे