राजनांदगांव

शहर के मनकानी परिवार पर पीडि़ता ने लगाए आरोपों
की झड़ी, न्याय के लिए भटक रही विवाहिता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। शहर के अनुपम नगर के रहने वाले मनकानी परिवार ने अपनी नवविवाहिता बहू को 20 माह के बच्चे संग घर से बेदखल कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से नवविवाहिता अपने मासूम बच्चे को लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। राजनीतिक प्रभाव के बदौलत मनकानी परिवार मां और बच्चे को घर में घुसने देने के लिए तैयार नहीं है। इस लोमहर्षक घटना का मनकानी परिवार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय अनुपम नगर निवासी मनकानी परिवार के सुपुत्र रोहित मनकानी के संग 3 साल पहले शालिनी मनकानी का सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह हुआ था। शादी के बाद से ही नवविवाहिता को दहेज के लिए मनकानी परिवार प्रताडि़त करने लगा। 15 जून 2020 को रोहित मनकानी के संग हुए शादी के बाद से लगातार शालिनी के साथ बुरा बर्ताव शुरू हो गया। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसके जेठ विशाल मनकानी, सास वंदना मनकानी व ससुर ज्ञानचंद मनकानी और उसके पति रोहित मनकानी द्वारा किए जा रहे बर्ताव को लेकर समझाईश देने के बजाय उसका साथ दे रहे हैं, तब से वह लगातार घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है। पिछले दिनों रायपुर में एक सामाजिक मीटिंग में शामिल होने के बाद जब अपने मासूम बच्चे के साथ घर लौटी तो परिवार के सदस्यों ने दोनों को घर में घुसने नहीं दिया। अंदर से ताला लगाकर मनकानी परिवार के सदस्य नवविवाहिता को घर से चले जाने के लिए दबाव बनाने लगे।
पीडि़ता ने जब अपने साथ हो रहे दुव्र्यवहार को लेकर पति को संपर्क किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पीडि़ता ने बसंतपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। नवविवाहिता का आरोप है कि मनकानी परिवार के सदस्यों ने रुपए और जेवर पर भी कब्जा कर लिया है। कई बार रुपए और जेवरात वापस करने के लिए गुहार भी लगाई, लेकिन ससुराल के सदस्यों ने वापस करने से इंकार कर दिया।
इस मामले को लेकर पीडि़ता ने बकायदा पुलिस को शिकायत करते यह भी आरोप लगाया कि पति व ससुराल के सदस्यों द्वारा राजनेताओं के नाम पर डराने-धमकाया भी जा रहा है। इधर पीडि़ता अपने मासूम बच्चे के साथ लगातार ससुराल वाले के विरूद्ध कार्रवाई और न्याय के लिए संघर्ष कर रही है। इधर बसंतपुर पुलिस ने आवेदन के बाद फेना काटकर नवविवाहिता को न्यायालय में जाने की सलाह दी।