राजनांदगांव
बालिका बास्केटबॉल टीम का चयन व प्रशिक्षण शिविर 31 से
28-May-2023 3:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 28 मई। भारतीय युवा बालिका टीम के चयन के लिए चयन ट्रायल का आयोजन आगामी 31 मई से 2 जून तक राजनांदगांव में आयोजित किया गया है। इस ट्रायल में विभिन्न प्रदेशों के लगभग डेढ़ सौ बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। 31 मई से 2 जून तक आयोजित इस चयन ट्रायल के पश्चात चयनित खिलाडिय़ों का साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव में ही प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
प्रशिक्षण शिविर से चयनित भारतीय युवा बालिका टीम अम्मान जॉर्डन में आयोजित एशियन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी। इस चयन ट्रायल के लिए भारतीय टीम की चयन समिति एवं टीम के प्रशिक्षण हेतु अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक भी राजनांदगांव आएंगे। चयन ट्रायल में भाग लेने बालिका खिलाडिय़ों को 30 मई को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे