राजनांदगांव

राजनांदगांव, 28 मई। जिला सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष निर्भयराम श्रीवास ने बताया कि सर्व सेन समाज के चुनाव का नामांकन पत्र 27 मई से को सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक दाखिल किया गया। इसमें जिला पदाधिकारी चुनाव में कुल 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि समाज के जिलाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तीनों पदों में चुनाव होने जा रहा है। जिलाध्यक्ष पद के लिए अनुप श्रीवास, शिवकुमार सेन, शेषनारायण शांडिल्य, शिवकुमार श्रीवास एवं धन्नुलाल सेन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सचिव पद के लिए चंद्रेश कुमार श्रीवास एवं लोकेश कुमार सेन, सचिव तथा कोषाध्यक्ष के लिए प्रेम कुमार सेन एवं भागवत श्रीवास ने अपना-अपना नामांकन पत्र सहदेव नगर स्थित श्री सेन भवन में निर्वाचन अधिकारी हरबचन सेन एवं झनेन्द्र श्रीवास नामांकन प्राप्त किया।
श्री श्रीवास ने बताया कि आगामी 30 मई को नामांकन पत्रों की जांच उपरांत नामांकन वापसी तथा अंतिम बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन भी किया जाएगा। वहीं 6 जून को राजनांदगांव स्थित पुराना जिला अस्पताल के पास साहू समाज के भवन में मतदान एवं मतगणना का कार्य किया जाएगा।