राजनांदगांव

कुम्हालोरी-सुरगी-हल्दी मार्ग निर्माण में कोताही बर्दाश्त नहीं - शाहिद
28-May-2023 3:17 PM
कुम्हालोरी-सुरगी-हल्दी मार्ग निर्माण में कोताही बर्दाश्त नहीं - शाहिद

प्रशासनिक लचरता के चलते जनता है परेशान, तत्काल प्रारंभ हो पेंचवर्क 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 28 मई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कुम्हालोरी, सुरगी  व हल्दी मार्ग के निर्माण में पीडब्ल्यूडी प्रशासन की लचरता को कारण बताते कहा कि इस मार्ग के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात के दौरान घोषणा भी की है। 6 माह बाद भी उक्त कार्य का प्रारंभ न होना विभागीय उदासीनता का परिचायक है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महामंत्री शाहिद ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आम जनता के लिए किसानों, युवाओं व महिलाओं के लिए समग्र कार्ययोजना बनाकर राज्य को विकास के मार्ग पर अग्रसर कर रही है। उसके परिप्रेक्ष्य में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के अति व्यस्ततम मार्ग कुम्हालोरी, सुरगी व हल्दी मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य को मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति सहित घोषणा की है, उसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता के चलते यह काम आज तक प्रारंभ नहीं हुआ है और तो और जर्जर सडक़ को पेंचवर्क भी करने में पीडब्ल्यूडी विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय है। जिसके चलते क्षेत्र की जनता, किसान, छात्र-छात्राएं, महिलाएं सभी को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

विभाग का होगा घेराव
महामंत्री शाहिद ने कहा कि विभाग के एसडीओ से संपर्क करने पर वह दसों बार मंत्रालय रायपुर जाने की बात कहकर राज्य सरकार की नेक नियति और कुशल प्रशासनिक अमले को आम जनता के बीच प्रश्नवाचक चिन्ह के रूप में खड़े करने का दुस्साहस भी कर रहे हैं, जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मुख्यमंत्री के मंशानुरूप यह कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो और जब तक नवीन सडक़ निर्माण न हो तब तक तत्काल सडक़ का पेंचवर्क को डामर से किया जाकर उसे चलने लायक तत्काल बनाया जाए। इसके पश्चात भी यदि विभागीय अकर्मण्यता हावी रही तो जनता के हित में विभाग का घेराव भी किया जाएगा।


अन्य पोस्ट