राजनांदगांव

गोटाटोला में शासकीय जमीन से तोड़ा दो काम्प्लेक्स, पूर्व में दिया गया था नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 01 मई। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार में जिले में लगातार शासकीय जमीन से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने से सार्वजनिक महत्व के कार्य बाधित होते हैं। इसी सिलसिले में एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य के मार्गदर्शन में मोहला तहसील के ग्राम गोटाटोला में शासकीय भूमि पर काबिज अतिक्रमण को हटाने की कठोर कार्रवाई की गई।
नायब तहसीलदार सृजल साहू ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से ग्राम गोटाटोला में अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया था। शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर विभिन्न काम्प्लेक्स का निर्माण कर दिया गया था। ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कर इन्हें अतिक्रमण खाली करने 10 दिन पूर्व नोटिस दिया गया। नोटिस के उपरांत भी जब अतिक्रमण नहीं हटा तब कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। राजस्व, पुलिस एवं ग्राम पंचायत द्वारा कठोर कार्रवाई करते 2 अतिक्रमित काम्प्लेक्स को तोड़ा गया। कार्रवाई को देखकर गोटाटोला क्षेत्र में अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले अन्य लोग भी अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने लगे। मौके पर नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।