राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। ग्यारह माह से फरार चल रहे पशु तस्कर को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। इधर पुलिस मवेशी तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 17 मई 2022 को पुलिस को सूचना मिली थी कि जवाहरलाल नेहरू कॉलेज डोंगरगढ़ के सामने मेन रोड पर पिकअप वाहन खड़ा है। वाहन में भारी मात्र में मवेशी भरा हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना कर सूचना की तस्दीक की गयी। वाहन में कुल 13 मवेशी भरा मिला। वाहन चालक द्वारा गाड़ी खराब होने से गाड़ी छोडक़र फरार हो गया है। रिपोर्ट पर पशुक्रूरता निवारण अधि. 1960 कायम कर विवेचना में लिया गया। जब्तशुदा मवेशी को सुरक्षार्थ गौशाला डोंगरगढ़ में रखा गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ एमन कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगातार फरार चल रहे आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।
पतासाजी के दौरान अज्ञात आरोपी वाहन के मालिक का नाम-पता आरटीओ कार्यालय नागपुर से प्राप्त कर निवास पर पहुंचकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी मुजामिल खान (25) गोंदिया महाराष्ट्र को थाना लाकर पूछताछ करने पर गाड़ी खराब होने से मवेशी भरे पिकअप को छोडक़र फरार हो जाना बताए हैं।
गाड़ी का दस्तावेज पेश किए हैं। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।