राजनांदगांव

तीरंदाजी प्रतिभा को निखारने समाजसेवी संस्था आए आगे - कोठारी
29-Apr-2023 3:45 PM
तीरंदाजी प्रतिभा को निखारने समाजसेवी संस्था आए आगे - कोठारी

नि:शुल्क तीरंदाजी खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
संस्कारधानी तीरंदाजी संघ की ओर से ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क तीरंदाजी खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 25 अप्रैल को इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम स्थित तीरंदाजी मैदान में हुआ। शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुशील कोठारी, अध्यक्षता प्रेस क्लब राजनांदगांव के संरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, हॉकी इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फिरोज अंसारी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का खिलाडिय़ों द्वारा स्वागत से हुआ।

संस्कारधानी तीरंदाजी संघ के सचिव एवं एनआईएस कोच राहुल साहू ने बताया कि तीरंदाजी का प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। विद्यार्थियों की परीक्षाओं के चलते विगत दो माह से अभ्यास में निरंतरता नहीं आ रही थी, इस हेतु विद्यार्थियों की परीक्षा उपरांत ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर पुराने खिलाडिय़ों को पुन: लय में लाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही नए खिलाडिय़ों को तीरंदाजी खेल से परिचय एवं उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कर तीरंदाजी खेल को अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाकर राजनांदगांव जिले में प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार करने का कार्य किया जाएगा। साथ ही सहयोगी कोच कुशल रजक खिलाडिय़ों को तीरंदाजी की तकनीक का गहन प्रशिक्षण दे रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कोठारी ने कहा कि तीरंदाजी खेल राजनांदगांव जिले के प्रत्येक विकासखंड में सुविधा नहीं होने के कारण यह एक सुनहरा अवसर है कि प्रतिस्पर्धा बहुत कम है। निश्चित ही ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी खेल प्रशिक्षण का लाभ लेकर विद्यार्थी आने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जब भाग लेंगे, तब इस प्रशिक्षण शिविर से क्या लाभ मिला, उसका एहसास करेंगे। संस्कारधानी तीरंदाजी संघ द्वारा महंगे तीरंदाजी उपकरणों के माध्यम से प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान करते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा नए खिलाड़ी तैयार हो सके। इसके लिए संघ की सराहना की। जिले में अभिलेख अग्रहरि वेलफेयर फाउंडेशन एवं स्वाति स्पोट्र्स जैसे समाजसेवी संस्था तीरंदाजी खेल को बढ़ावा देने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। खिलाडिय़ों को सुविधा के साथ-साथ स्पर्धा का आयोजन कर उनकी प्रतिभा निखारने में सतत अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

श्री कोठारी ने कहा कि तीरंदाजी खेल के लिए खिलाडिय़ों की आवश्यकताओं के लिए जो सहयोग हो सकेगा, उसे प्रदान करने मेरा हमेशा सहयोग रहेगा। साथ ही साथ तीरंदाजी खेल को बढ़ावा देने समाज सेवी संगठनों को भी आगे लाने का प्रयास रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले तीरंदाजी खिलाड़ी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट