राजनांदगांव

प्रेमिका का ब्लेड से गला रेतकर खुद पर किया वार
28-Apr-2023 1:07 PM
प्रेमिका का ब्लेड से गला रेतकर खुद पर किया वार

प्रेमिका नाजुक, प्रेमी की स्थिति में सुधार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल।
खडग़ांव क्षेत्र में एक प्रेमी ने प्रेमिका पर ब्लेड से गला रेतकर खुद पर वार करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्रेमी जोड़े के बीच हुए कुछ विवाद को वारदात की वजह बताई जा रही है। प्रेमी ने पहले प्रेमिका के गले को रेतने की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद खुद पर ब्लेड से वार किया। घायल हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से प्रेमिका को रायपुर रिफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक उसरीटोला के रहने वाले 24 साल के गणेश निषाद का नजदीक के एक गांव में रहने वाली एक नाबालिग से जान पहचान था। इस बीच दोनों प्रेम संबंध में बंध गए। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह 7 बजे किसी विषय पर बातचीत करने के लिए प्रेमी गणेश प्रेमिका के घर पहुंच गया। दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे कि अचानक प्रेमी ने प्रेमिका के गले में ब्लेड चला दिया। इस दौरान वह लहुलुहान हालत में मूर्छित होकर मौके पर गिर गई और इसके बाद उसी ब्लेड से प्रेमी ने खुद पर वार किए। दोनों को घायल हालत में अस्पताल लाया गया। अत्याधिक रक्तस्राव होने के कारण प्रेमिका की स्थिति गंभीर हो गई। मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद प्रेमिका को रायपुर रिफर किया गया।

मानपुर एसडीओपी मयंक तिवारी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि अब भी प्रेमिका की स्थिति नाजुक है। जबकि प्रेमी  खतरे से बाहर है। बहरहाल प्रेमी पर प्रेमिका को जान से मारने की कोशिश करने के अपराध के तहत पुलिस जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट