राजनांदगांव

लाखों का सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी गिरफ्तार
20-Apr-2023 4:02 PM
लाखों का सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी गिरफ्तार

नगदी रकम व मोबाईल जब्त, भेजा गया रिमांड पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
ऑनलाईन आईपीएल सट्टा खेलाते आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों की सट्टा-पट्टी, नगदी रकम और मोबाईल को जब्त किया है। पुलिस ने नवीन छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में गंडई थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि आईपीएल क्रिकेट मैच पर आरोपी मोबाईल के माध्यम से युवकों को क्रिकेट मैच में हार-जीत पर रुपए-पैसा का दांव लगवाकर ऑनलाईन सट्टा खेला रहा है। सूचना पर थाना गंडई से टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां पर आयश वाहने 27 साल कोपेभाठा को मोबाईल के माध्यम से हैदराबाद-मुंबई मैच में ऑनलाईन सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया। तलाशी पर आरोपी के पास से अपराध में प्रयुक्त एक नग मोबाईल, लाखों का सट्टा-पट्टी मोबाईल स्क्रीन शार्ट सट्टा-पट्टी 17 नग एवं नगदी 1130 रुपए जब्त किया गया। आरोपी आयश का कृत्य नवीन छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत अपराध पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ एवं उसके मोबाईल में मिले साक्ष्य के आधार पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा से जुड़े अन्य लोगों पर भी पृथक से कार्रवाई करने विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट