राजनांदगांव

चोरी की बाईक बेचने के फिराक में थे आरोपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल। मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत दो आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटर साइकिल बरामद की। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत कार्रवाई कर परिजन को सुपुर्द किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव के बीजेभाठा निवासी योगेश साहू ने 19 अप्रैल को बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 13 अप्रैल को अपने निजी काम से अपनी मोटर साइकिल से आया और एलआईसी सेटेलाईट आफिस के सामने फौव्वारा चौक के पास खड़ी कर आफिस चला गया। दो घंटे बाद वापस जाने अपनी मोटर साइकिल को देखा तो वहां उसकी बाईक नहीं मिली, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान 19 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय पाताल भैरवी मंदिर के पास दो व्यक्ति सस्ते दाम में मोटर साइकिल बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है। बसंतपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर व्यक्ति व वाहन को चिन्हांकित किया गया। पुलिस द्वारा दोनों संदिग्धों से बातचीत करने की कोशिश करने पर वह भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में एक व्यक्ति अपना नाम देवलाल सेन 23 साल निवासी देवकट्टा एवं एक विधि से संघर्षरत बालक जिला केसीजी का होना बताया गया। उक्त व्यक्तियों से वाहन के कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों द्वारा मिलकर मोटर साइकिल को 13 अप्रैल को फौव्वारा चौक से चोरी करना बताया।
आरोपी देवलाल सेन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल को जब्त किया गया। प्रकरण में दो व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम देने से धारा 34 भादवि जोड़ी गई। आरोपी द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से 19 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत कार्रवाई कर परिजन को सुपुर्द किया गया।