राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में पंजीकृत व्यवसाय डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री ऑपरेटर तथा लाईट मोटर व्हीकल ड्राईवर कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए इच्छुक हितग्राही 31 अपै्रल 2023 तक शासकीय आईटीआई राजनांदगांव में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संस्था से प्राप्त की जा सकती है।
ड्राईवर कोर्स के लिए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पेण्ड्री राजनांदगांव में पंजीकृत व्यवसाय व सेक्टर ऑटोमोबाईल के टैक्सी ड्राईवर कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए इच्छुक हितग्राही 31 अप्रैल 2023 तक शासकीय आईटीआई राजनांदगांव में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संस्था से प्राप्त की जा सकती है।