राजनांदगांव

कोलकाता में पोल और जालंधर में तैयार कराया जा रहा झंडा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल। पड़ोसी जिला कवर्धा में बीते दिनों फहराए गए 101 फीट के भगवा ध्वज के बाद संस्कारधानी में भी इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोजन समिति के तथागत पांडे ने बताया शहर के मध्य महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर के बाहर 131 फीट ऊंचा भगवा ध्वज को लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
प्रदेश के सबसे ऊंचे भगवा ध्वज को तैयार करने का जिम्मा जालंधर स्थित कारीगरों को दिया गया है। वहीं जिस पोल में ध्वज लगाया जाएगा, उसका निर्माण पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कराया जा रहा है। जल्द ही ध्वज फहराने की तारीख का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
इस आयोजन को सफलतापूर्वक कराने के लिए हाल ही में गांधी सभागृह में एक बैठक भी आयोजित की गई थी। इस बैठक में लगभग समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही, जहां चर्चा के बाद यह निर्णय ले लिया गया है कि शहर में 131 फीट ऊंचा भगवा ध्वज फहराया जाएगा। इसके लिए फंड इक_ा करने का काम भी प्रारंभ हो चुका है। ऐसा बताया गया कि ध्वज फहराने की तारीख में भव्य आयोजन कराया जाएगा। पूरे शहर को भगवामय करने के लिए विशेष तैयारी की जाएगी।
देशभर से बुलाए जाएंगे संत
131 फीट ऊंचे ध्वज फहराने की तैयारी में जुटे लोगों ने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने कोशिश की जाएगी। यही कारण है कि आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर से साधु-संतों को आमंत्रण दिया जाएगा। इसके अलावा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को भी आयोजन में आमंत्रित किए जाने की बातें कही जा रही है। आयोजन के दिन पूरे शहर में जगह-जगह व घरों में हनुमान चालीसा का पाठ साउंड सिस्टम के माध्यम से कराने की तैयारी भी है।