राजनांदगांव

कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा
20-Apr-2023 3:50 PM
कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कामकाज और जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने के संबंध में गहन समीक्षा की। कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करते जनसामान्य को स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले को टीबी मुक्त जिला बनाने की दिशा में मजबूती से कार्य करने की जरूरत है। कलेक्टर इसके लिए स्वयं निक्षय मित्र बने। उन्होंने जिले को टीबी मुक्त करने के लिए कार्ययोजना बनाकर अभियान के रूप में शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने निक्षय मित्र के रूप में पोषण आहार देने के लिए जनप्रतिनिधि, सेवाभावी संस्था, डॉक्टर, सरपंच, अधिकारियों एवं अन्य ऐसे व्यक्तियों या संस्था जो इच्छुक है उन्हें जोडऩे कहा।

कलेक्टर जयवर्धन ने शासकीय अस्पतालों की जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी और आईपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल में बैठक, पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए। अस्पताल में संचालित पैथोलॉजी लैब में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर मंडावी, डीपीएम विकास राठौर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट