राजनांदगांव
कल सेन जयंती पर निकलेगी बाईक रैली
16-Apr-2023 3:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 16 अप्रैल। सेन धर्मशाला सहदेव नगर में सेन जयंती का कार्यक्रम कल 17 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सेन जयंती के अवसर पर सेलून संघ द्वारा सुबह 9 बजे डीजे के साथ मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली सेन भवन सहदेव नगर से महामाया चौक बसंतपुर, इंदिरा नगर, नंदई चौक, कुंआ चौक, थाना चौक, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, कामठी लाइन, हमाल पारा, गुड़ाखू लाइन, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, जयस्तम्भ चौक से जीई रोड़ लालबाग भदौरिया चौक से सेन भवन में समापन होगा। 11 बजे शीतला मानस मंदिर परिवार रेवाडीह द्वारा रामायण कथा होगी। तत्पश्चात पूजा अर्चना एवं सामाजिक परिचर्चा के बाद प्रसादी-भोजन कार्यक्रम होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे