राजनांदगांव

नांदगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष का नाम लेकर युवक को तीन अज्ञात ने पीटा
16-Apr-2023 12:52 PM
नांदगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष का नाम लेकर युवक को तीन अज्ञात ने पीटा

पुलिस में मामला दर्ज
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
राजनांदगांव भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर के नाम पर तीन अज्ञात युवकों द्वारा भर्रेगांव के एक युवक की डंडे से पिटाई करने का मामले में पुलिस में शिकायत की गई है। जयमन चंद्राकर नामक युवक ने सुरगी पुलिस चौकी में तीन अज्ञात युवकों के विरूद्ध डंडे से हमला करने और रोहित चंद्राकर के नाम पर धमकी देने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को रात को भट्टा से लौटते वक्त सडक़ पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गाली-गलौज देते हुए जयमन चंद्राकर पर डंडे से हमला किया। जिससे उसके सिर के पीछे चोंट पहुंची है। सुरगी पुलिस से लिखित शिकायत में घटना की  विस्तृत जानकारी देते युवक ने बताया कि रात 9 से 9.20 बजे के मध्य खुटेरी रोड़ से अपनी मोटर साइकिल में घर जा रहा था। उसी समय मोटर साइकिल में सवार तीन अज्ञात युवकों ने अश्लील गाली-गलौज देते हुए शिकायतकर्ता को रोहित चंद्राकर से दुश्मनी महंगी पडऩे की चेतावनी देते जान से मारने की धमकी दी और मारने की नियत से उस पर डंडे से वार कर दिया।

घायल युवक मोटर साइकिल में लिफ्ट लेकर गांव पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद सुरगी पुलिस चौकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चंद्राकर ने  ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि उनके नाम पर धमकी दिए जाने की शिकायत पूरी तरह से झूठी और साजिश है। एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। उस पर लगाए आरोप बेबुनियाद है।
 


अन्य पोस्ट